कानून, आईटी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ( Union IT Minister Ravi Shankar Prasad ) ने एक मीडिया कंपनी से बात करते हुए कहा कि नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (CDOT) द्वारा इंडियन व्हाट्सऐप तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए हर दिन नए अपडेट जारी करता रहता है ताकि ऐप के इस्तेमाल को सरल और सुरक्षित बनाया जा सके।
iPhone SE 2020 जल्द Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोग्य सेतु ऐप को लेकर कहा कि ये ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर किसी टेक एक्सपर्ट को लगता है कि इसमें कमी है तो वो बताएं, हम जरूर उसे सही करेंगे। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप का सारा डेटा एन्क्रिप्टेड है, जो 30 से 60 दिनों के अंदर खुद हट हो जाता है।