ऐप वर्ल्ड

Lockdown: Umang App से घर बैठे EPFO, DL, Passport समेत करें कई काम

Lockdown में Umang App की मदद से करें कई काम
घर बैठे DL और Passport बनवाने का आसान तरीका

May 01, 2020 / 12:18 pm

Pratima Tripathi

How to Use Umang App for EPFO, DL, Passport

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के चलते Lockdown जारी है। ऐसे में अगर आप पासपोर्ट या डीएल बनवाने का इंतजार कर रहे हैं, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज आपको सरकार द्वारा लॉन्च किए गए एक ऐसे ऐप के बारे में बताएं जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने सभी काम कर सकते हैं। इस ऐप का नाम उमंग ( Umang App ) है चलिए विस्तार इस ऐप की जानकारी देते हैं।
यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस (Umang) मोबाइल ऐप के जरिए आप अपने सभी सरकारी कामों को घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। जैसे- पैन कार्ड, EPFO में क्लेम, LPG सिलिंडर बुकिंग, पासपोर्ट और DL के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये ऐप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। मोबाइल यूजर्स ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
OnePlus 8 Series की भारत में इस दिन होगी सेल, ग्राहकों को मिलेगा Cashback

Umang App को इंस्टाल करने के बाद ऐप को ओपन करके रिजस्ट्रेशन करें। इस दौरान आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद अपना mPin सेट करें। इसके अलावा आपको कुछ सिक्योरिटी से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने होंगे और अपने आधार कार्ड की जानकारी डालनी होगी। इसके अलावा ऐप को 9718397183 नंबर पर मिस्ड कॉल करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / Lockdown: Umang App से घर बैठे EPFO, DL, Passport समेत करें कई काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.