दरअसल, जी-डेटा सिक्योर चैट नाम का एक ऐप है जिसकी मदद से आप ने चैट और फोटो शेयरिंग को सुरक्षित रख सकते हैं। इसी खासियत यह है कि इसकी मदद से आप किसी को टाइम्ड सेट करके मैसेज भेज सकते हैं। यानी जिस समय आप यह मैसेज सामने वाले को पड़ाना चाहते हैं उसे उसी वक्त यह मैसेज मिलेगा। इसके बाद वो मैसेज खुद डिलीट हो जाएगा। अगर आप मैसेज को सेव करना चाहते हैं तो उसे एसडी कार्ड पर चैट हिस्ट्री के तैर पर सेव कर सकते हैं।
इतना ही नहीं चैट को सेव करने के बाद सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं। बता दें कि ऐप में ये सभी फीचर आपको फ्री में मिलेंगे। वहीं अगर आप इस ऐप के प्रीमियम वर्जन लेने की सोचेंगे तो इसमें आपके चैट के लिए एक फिल्टर बनाया हुआ है। इससे आप सभी इमेज या वीडियो को स्कैन कर सकते हैं। इस ऐप को ग्राहक गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। शुरूआत के कुछ दिनों तक आपको यह सेवा फ्री मिलेगी। इसके बाद आपको इसके इस्तेमाल के लिए खरीदना होगा। बता दें कि इस तरह का ही स्नैपचैट ऐप ख़ुद डिलीट होने वाले मैसेज को लेकर विवादों में फंस चुका है।