ऐप वर्ल्ड

Whatsapp ने शुरू किया डेटा डिलीट करना, बचने के लिए आजमाएं ये उपाय

अगर आपने व्हाट्सऐप का डेटा अभी तक सेव नहीं किया है तो यह खबर खास करके आपके लिए हैं क्योंकि व्हाट्सऐप ने डेटा डिलीट करना शुरू कर दिया है।

Nov 14, 2018 / 12:06 pm

Pratima Tripathi

Whatsapp ने शुरू किया डेटा डिलीट करना, बचने के लिए आजमाएं ये उपाय

नई दिल्ली: अगर आपने व्हाट्सऐप का डेटा अभी तक सेव नहीं किया है तो यह खबर खास करके आपके लिए हैं क्योंकि व्हाट्सऐप ने डेटा डिलीट करना शुरू कर दिया है। दरअसल कंपनी का कहा है कि जो बैकअप एक साल से अपडेट नहीं हुआ है वो गूगल ड्राइव से अपने आप डिलीट हो जाएगा। ऐसे में अगर आपका डेटा अभी तक डिलीट नहीं हुआ है तो अभी ही अपने WhatsApp डेटा का बैकअप अपडेट कर लें।
बता दें कि यूजर्स Whatsapp डेटा का अनलिमिटेड बैकअप अपने गूगल ड्राइव पर आसानी से सेव कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज भी नहीं चुकाने होंगे। अगर आप Whatsapp के डिलीट होने वाले डेटा को लेकर परेशान हैं तो उससे बचने का भी तरीका है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करें और फिर सेटिंग में जाकर चैट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको चैट बैकअप का ऑप्शन दिखेगा, जिसका क्लिक करें। इसके बाद बैकअप का विकल्प मिलेगा,जिसपर क्लिक करके अपने डेटा को सेव कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए बैकअप के लिए ई-मेल आईडी को Whatsapp से कनेक्ट करने होगा। इतना ही नहीं वीडियो का बैकअप लेने के लिए नीचे दिए include video के ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो को सेव कर सकते हैं।
Whatsapp का कहना है कि जिन मैसेज का बैकअप गूगल ड्राइव पर सेव किया जाएगा वो end-to-end encryption से प्रोटेक्टेड नहीं रहेंगे। यानी कोई भी थर्ड पार्टी आपके पर्सनल मैसेज, वीडियो और फोटो फाइल्स का एक्सेस कर सकता है। साथ व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को सलाह दी है कि पुराने डेटा को सेव करते समय अपने फोन को वाईफाई से कनेक्ट कर लें। क्योंकि डेटा सेव करने के दौरान इंटरनेट की खपत काफी होती है। ऐसे में कई बार डेटा पूरी तरह से सेव नहीं हो पाता है। इसलिए फोन को वाईफाई से जोड़ना काफी जरूरी है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब Whatsapp ने अपने फीचर में बदलाव कर रहा है। इससे पहले भी Whatsapp के कई फीचर्स में यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए बदलाव किया गया है।

Hindi News / Gadgets / Apps / Whatsapp ने शुरू किया डेटा डिलीट करना, बचने के लिए आजमाएं ये उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.