scriptWhatsApp Status पर करना चाहते हैं एचडी फोटो शेयर, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान प्रोसेस | how to post pictures on whatsapp status without losing quality | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

WhatsApp Status पर करना चाहते हैं एचडी फोटो शेयर, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान प्रोसेस

अगर आपको WhatsApp पर HD फोटो अपलोड नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आपको इस खबर में एक ट्रिक की जानकारी मिलेगी, जिसकी सहायता से आप एचडी फोटो स्टेटस के तौर पर शेयर कर पाएंगे।

Jan 31, 2022 / 11:48 am

Ajay Verma

whatsapp.jpg

whatsapp

व्हाट्सएप (WhatsApp) एकदम फ्री मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। यूजर्स टेक्स्ट के साथ-साथ इस प्लेटफॉर्म पर वॉइस मैसेज, लाइव लोकेशन, फाइल और वीडियो-ऑडियो कॉल तक कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप पर फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह स्टेटस शेयर करने की सुविधा भी मिलती है। हालांकि, कई बार इस प्लेटफॉर्म पर स्टेटस शेयर करने के दौरान फोटो या वीडियो की क्वालिटी खराब हो जाती है, जिससे यूजर्स को काफी परेशानी होती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको यहां एक तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप स्टेटस पर HD फोटो शेयर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : Disney+ Hotstar पर मूवी और वेब-सीरीज देखना होगा और भी मजेदार, अपनाएं ये आसान टिप्स

इस थर्ड पार्टी ऐप की लें मदद :
व्हाट्सएप स्टेटस पर एचडी फोटो लगाने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा। गूगल प्ले-स्टोर पर आपको एक नहीं अनेक ऐप्स मिल जाएंगे। इनमें Photo & Picture Resizer ऐप बेस्ट है। आप इसके जरिए फोटो को रिसाइज से लेकर उसकी क्वालिटी तक में बदलाव कर सकते हैं। गूगल प्ले-स्टोर पर इस ऐप को 4.2 अंक की रेटिंग मिली है। इसका साइज 11एमबी है।

ऐसे करें फोटो को क्वालिटी को ऐडिट :
1. सबसे पहले ऐप ओपन करें।
2. इसके बाद आपको यहां मेंबरशिप खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप मेंबरशिप नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप ऐप विद ऐड्स का विकल्प चुनें।
3. अब आप रिसाइज ऑप्शन पर टैप करें।
4. इतना करने के बाद आपको पिक्चर परसेंटेज, हाइट और रिजॉल्यूशन का विकल्प मिलेगा।
5. अब अपने हिसाब से फोटो को एडिट करके सेव कर दें।
6. इसके बाद फोन की गैलरी में जाकर फोटो को व्हाट्सएप पर स्टेटस के रूप में शेयर कर दें।

ये भी पढ़ें : इन यूजर्स के लिए WhatsApp अलग से लॉन्च करेगा नया ऐप, जानिए क्या होगा खास

नोट : hd के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप में 1080p*1920 रिजॉल्यूशन सेट करना होगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / WhatsApp Status पर करना चाहते हैं एचडी फोटो शेयर, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो