ऐसे चेक करें किसी भी कॉन्टैक्ट का स्टेटस:
1. अगर आप किसी कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते हैं, आप सबसे पहले Chat Track: Online Tracker & Last Seen ऐप डाउनलोड करें।
2. अब इस ऐप में अपने फोन के कॉन्टैक्ट को एक्सेस देकर आगे बढ़ें।
3. इसके बाद आपको ऐप में राइट साइड के ऊपर प्लस आइकन मिलेगा, उसपर टैप करें।
4. अब यहां वो मोबाइल नंबर एंटर करें, जिसका स्टेटस आप जानना चाहते हैं।
5. इतना करने के बाद आपको यहां कॉन्टैक्ट के ऑनलाइन होने या न होने की जाानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: स्लो हो गया है Netflix ? इन टिप्स की मदद से करें बफरिंग की समस्या को ठीक
व्हाट्सएप की अन्य ट्रिक्स:
व्हाट्सएप पर बिना टाईप किए मैसेज भेजना चाहते हैं तो फॉलो करें ये प्रोसेस :-
1. व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें।
2. गूगल असिस्टेंट को हाय गूगल कमांड दें।
3. इतना करने के बाद उस कॉन्टैक्ट के नाम की कमांड दें।
4. अब बोलकर गूगल असिस्टेंट को अपना मैसेज बताएं।
5. इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपसे व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड करने या उसमें बदलाव करने का विकल्प देगा।
6. अगर आप व्हाट्सएप मैसेज में बदलाव करना चाहते हैं तो दोबारा बोलकर मैसेज गूगल को बताएं।
7. अन्था हां कहकर गूगल असिस्टेंट को मैसेज भेजने के लिए कहें। इसके बाद आपका मैसेज चला जाएगा।