यह भी पढ़ें
Infinix Smart 3 Plus आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए कीमत और ऑफर्स
सबसे पहले अपने फोन में स्मार्ट बूस्टर ऐप ( Smart Booster App ) डाउनलोड करें और इसे लॉगिंग करके ओपन करें, यहां आप आसानी से देख सकेंगे कि रैम का कितना हिस्सा बचा है। इसके बाद ऐप सेटिंग पर क्लिक करें, जहां आपको रैम बूस्ट का ऑप्शन मिलेगा, जिसे ओपन करने पर स्क्रीन पर 4 विकल्प दिखायी देगा, जिसमें से आपको मजबूत और बढ़िया विकल्प चुनना है और फिर बूस्ट बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसे करते ही बिना कोई ऐप डिलीट हुए रैम बढ़ जाएगा। यह भी पढ़ें
OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की कीमत का खुलासा, प्री-बुकिंग का आखिरी दिन
इसके अलावा फोन में रैम बूस्टर ऐप ( Ram Booster App ) डाउनलोड करके भी अपने फोन का रैम बढ़ा सकते हैं। इसके लिए भी पहले फोन में ऐप को डाउनलोड करें और इसके बाद सेटिंग में जाकर Ram Boost Level को सेलेक्ट करें, जहां Normal,Strong और Extreame का ऑप्शन मिलेगा। इसमें से किसी एक ऑप्शन को चुन कर रैम बढ़ा सकते हैं। बता दें कि ज्यादा रैम की जरूरत है तो Extreme का ऑप्शन सेलेक्ट करें। ऐसे करते ही रैम बढ़ जाएगा और फोन तेजी से काम करने लगेगा। अगर यह भी नहीं करना चाहते हैं तो अपने smartphone में मौजूद बेकार एप्लिकेशन को डिलीट कर दें। इसके अलावा फोन को अपडेट करते रहे ताकि फालतू वायरस आपके स्मार्टफोन को कोई नुकसान न पहुंचा सकें। ऐसे करने से भी स्मार्टफोन का रैम बढ़ा जाएगा।