गौरतलब है कि व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। इसके साथ ही रिलायंस जियो ने व्हाट्सऐप ने साथ मिलकर JioMart शुरू कर दिया है। इसके लिए जियो ने ग्राहकों के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर +91 88500 08000 जारी किया है। ताकि इसका इस्तेमाल करके घर का सामान ऑर्डर कर सके।
फीचर फोन यूजर भी डाउनलोड कर सकेंगे Aarogya Setu App, जल्द होगा लॉन्च
इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इस नंबर को अपने कॉन्टैक्ट नंबर में सेव करें और फिर इसपर Hi लिखकर मैसेज भेजें। इसके बाद कंपनी की तरफ से ग्रोसरी ऑर्डर करने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा, जिसे ओपन करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसपर आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर समेत अन्य डिटेल्स देना होगा। इसके बाद नीचे दिए Proceed बटन पर क्लिक करके आप जो सामान खरीदना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करें ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।