ऐप वर्ल्ड

Google Pay यूजर्स को दे रहा है 2020 रुपये जीतने का मौका

Google Pay का यूजर्स को 2020 stamps ऑफर
यूजर्स को ऐप के जरिए इकट्ठा करना होगा स्टैंप्स
एक दिन में कर सकते हैं अधिकतम 5 स्टैंप्स हासिल

Dec 25, 2019 / 01:32 pm

Pratima Tripathi

Google Pay

नई दिल्ली: गूगल का पेमेंट ऐप google pay एक बार फिर ग्राहकों के लिए खास तोहफा लेकर आया है। इस ऑफर का नाम है Google Pay 2020 stamps है। यूजर्स को ऐप के जरिए स्टैंप्स इकट्ठा करना होगा, जिससे वो 2020 रुपये तक का रिवॉर्ड जीत सकते हैं। बता दें कि गूगल पे ने दिवाली के समय भी इसी तरह का एक ऑफर पेश किया था।

इसके लिए यूजर्स को Google Pay ऐप के rewards सेक्शन में जाना होगा और फिर बलून, डीजे, सनग्लासेस, डिस्को, टॉफी, सेल्फी और पिज्जा जैसे स्टैंप्स इकट्ठा करने होंगे। ये स्टैंप्स तीन लेयर में दिए गए हैं, जो मिलकर एक पूरा केक बन जाता है, जिन्हें पाने के बाद यूजर्स 2020 रुपये तक की राशि जीत जाएंगे। इसके अलावा केक की हर लेयर को पूरा करने पर भी बोनस रिवॉर्ड मिलेगा। स्टैंप्स को कलेक्ट करने के लिए इसमें अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं। बता दें कि एक दिन में अधिकतम 5 स्टैंप्स हासिल कर सकते हैं।

ऐसे जीतें स्टैंप

Hindi News / Gadgets / Apps / Google Pay यूजर्स को दे रहा है 2020 रुपये जीतने का मौका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.