मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड करें YouTube की वीडियो:
1. यूट्यूब ओपन करें।
2. उस वीडियो को प्लेटफॉर्म पर सर्च करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
3. राइट साइड में दिए गए तीन डॉट वाले ऑप्शन पर टैप करें।
4. वीडियो क्वालिटी का चयन करके आगे बढ़ें।
5. वीडियो के नीचे डाउनलोड ऑप्शन पर टैप करें।
6. अब वीडियो डाउनलोड होकर Library सेक्शन में सेव हो जाएगी।
7. आप यहां से बिना इंटरनेट के भी वीडियो देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर बिना मोबाइल नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज, यह है आसान तरीका
कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करें YouTube की वीडियो:
1. गूगल क्रोम वेब ब्राउजर पर जाएं।
2. यहां en.savefrom.net सर्च करें।
3. इसके बाद यहां उस वीडियो के लिंक को पेस्ट करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
4. वीडियो की क्वालिटी का चयन करके आगे बढ़ें।
5. इतना करने के बाद वीडियो कंप्यूटर और लैपटॉप में डाउनलोड हो जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने पिछले साल यूट्यूब शॉर्ट (Yotube Shorts) मोबाइल ऐप को रिलीज किया था। यूजर्स इस मोबाइल ऐप के जरिए शॉर्ट वीडियो बनाकर एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, मोज, टका-टक और स्नैपचैट जैसे ऐप्स को कड़ी टक्कर दे रहा है।