यह भी पढ़ें
अडाणी समूह की कोयला खान के लिए भूजन प्रबंधन योजना को हरी झंडी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दी मंजूरी
इसके लिए सबसे पहले Electoralsearch.in वेबसाइट को सर्च करें और जहां आपको दो टैब दिखाई देंगे जिसमें पहले टैब में आपको अपना पूरा नाम, पिता/पति का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद जेंडर,जन्म तिथि, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चयन करें। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही तरीके से दूसरे बॉक्स में भरे। इसके बाद दूसरे टैब में वोटर आईडी कार्ड का EPIC नंबर , राज्य का नाम और बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही से भरकर सर्च करें। इसके दौरान नीचे की ओर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी, जहां आप View Details पर क्लिक करके अपने वोटर लिस्ट को देख सकते हैं। फिर’मतदाता सूचना प्रिंट करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करके इसके पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते और प्रिंट निकाल कर इसका इस्तेमाल वोट डालने के लिए कर सकते हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को सात चरणों में किया जा रहा है। ऐसे में अगर अभी आपके राज्य में चुनाव नहीं हुआ है और वोटर आईडी नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज ही इस तरीके को फॉलो करके अपने आईडी को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही लिस्ट में अपने नाम को भी देख सकते हैं।बता दें कि इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है अपने फोन में भी लिस्ट को देख सकते हैं।