ऐप वर्ल्ड

अपने आईफोन पर कैसे कंप्रेस करें वीडियो, जानिए आसान तरीका

कई बार हमें अपने आईफोन पर स्टोरेज का ध्यान रखते हुए बड़ी साइज़ के वीडियो की पिक्सल साइज़ को कम करने की ज़रूरत होती है। ऐसे में हम वीडियो को आसानी से कंप्रेस कर सकते हैं।

Sep 20, 2021 / 01:18 pm

Tanay Mishra

Compress Videos On iPhone

नई दिल्ली। वीडियो शूट करने के लिए जब स्मार्टफोन कैमरे की बात की जाती है तो ऐप्पल के आईफोन के कैमरे की क्वालिटी हमेशा बेह्तरीन बताई जाती है। आईफोन पर हाई क्वालिटी के वीडियो शूट किए जा सकते हैं। इससे वीडियो देखने का एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है।
पर कई बार इन वीडियो की वजह से फोन में स्टोरेज की समस्या हो जाती है। साथ ही ईमेल के ज़रिए भी ऐसे वीडियो नहीं भेजे जा सकते जो साइज़ में ज़्यादा बड़े हो। ऐसे में वीडियो को कंप्रेस करना पड़ता है।
यह भी पढ़े – Siri की मदद से ढूंढे अपने खोए हुए आईफोन, आईपैड, आईपाॅड, मैक और ऐप्पल वाॅच को, जानिए कैसे

आईफोन पर कैसे कंप्रेस करें वीडियो?

आईफोन (iPhone) पर वीडियो कंप्रेस करने का डिफॉल्ट फीचर नहीं है। पर थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से यह आसानी से किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐप्पल (Apple) के आईफोन पर वीडियो कंप्रेस करने के आसान स्टेप्स पर।
imgonline-com-ua-converthg8lmkx3zhff.jpg
यह भी पढ़े – कैसे अपने खोए iPhone को ढूंढे और उसका डाटा डिलीट करें

Hindi News / Gadgets / Apps / अपने आईफोन पर कैसे कंप्रेस करें वीडियो, जानिए आसान तरीका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.