इन दिनों व्हाट्सऐप पर कोरोना वायरस से जुड़े कई गलत वीडियो, फोटो और मैसेज शेयर किए जा रहे थे और कोरोना वायसर से जुड़े गलत आंकड़े भी दिए जा रहे थे। ऐसे में इस फीचर की मदद से गलत मैसेज की पहचान कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इस फीचर का इस्तेमाल काफी आसान है। फिलहाल Search the Web फीचर ब्राजील, इटली, आयरलैंड, मैक्सिको, स्पेन जैसे देशो में रोलआउट कर दिया गया है।
Oppo Reno 4 Pro की कल भारत में सेल, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व कीमत
कैसे करें सर्च फीचर का इस्तेमाल
WhatsApp पर डिस्प्ले होने वाले फॉरवर्ड मैसेज में राइट नेक्स्ड साइड एक सर्च लेंस के आकार का ग्लास आइकन नजर दिखाई देगा। अब जैसे ही आप चैट बॉक्स के मैसेज पर टैप करेंगे, तो आपके फॉरवर्ड मैसेज से जुड़ी सारी डिटेल सीधे वेब सर्चिंग पेज पर दिखाई देगी, जहां से फॉरवर्ड मैसेज के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको फॉरवर्ड किया गया मैसेज फेक लगता है, तो आप उसे आगे फॉरवर्ड होने से रोक सकते हैं। साधारण शब्दों में कहें, तो फेक न्यूज की टैगिंग की जा सकेगी। इससे पहले WhatsApp की तरफ से फेक न्यूज पर लगाम लगाने के इरादे से मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट तय कर दी गई थी।