दरअसल, व्हाट्सऐप फेक न्यूज से यूजर्स को बचाने के लिए एक ऐसे फीचर्स को लेकर आ रहा है जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से ये जान सकते हैं कि उनको भेजा गया मैसेज सही या गलत। Whatsapp के इस नए फीचर का नाम Search Message On The Web है। हालांकि ये फीचर अभी यूजर्स के लिए नहीं उतारा गया है, लेकिन आने वाले समय में ये फीचर्स सभी के लिए पेश कर दिया जाएगा।
Coronavirus टेस्टिंग लैब और अस्पताल की जानकारी देगा MapmyIndia Maps
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर को सबसे पहले WhatsApp beta Android 2.20.94 यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा, जिससे की यूजर्स फेक मैसेज, वीडियो और फोटो की पहचान कर सके। गौरतलब है कि इन दिनों व्हाट्सऐप पर कोरोना वायरस से जुड़े कई वीडियो, फोटो और मैसेज शेयर किए जा रहे हैं और कोरोना वायसर से जुड़े गलत आंकड़े भी दिए जा रहे है। ऐसे में इस फीचर की मदद से गलत मैसेज की पहचान कर सकेंगे।
बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक डेडिकेटेड वेबपेज लाइव किया है, जो WhatsApp Coronavirus Information Hub है। इसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन , यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रन्स फंड और यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम के साथ मिलकर बनाया है। whatsapp.com/coronavirus को खास करके स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षकों, सामुदायिक नेताओं, गैर-लाभकारी संस्थाओं, स्थानीय सरकारों और स्थानीय कारोबारों के लिए तैयार किया गया है ताकि उन्हें कोरोना वायरस से जुड़ी साधारण जानकारी और अच्छे आइडिया मिल सके।