ऐप वर्ल्ड

Whatsapp Number को International Number बनाने का बेहद आसान तरीका, फॉलो करें ये स्टेप्स

Whatsapp Number को बनाएं International Number
नंबर बदलने के लिए करें VOXOX और Primo App का इस्तेमाल

May 15, 2020 / 12:49 pm

Pratima Tripathi

How to Change Whatsapp Number into International Number

नई दिल्ली। दुनियाभ में लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल वॉइस कॉल, वीडियो चैट और मैसेजिंग के लिए करते हैं। ऐसे में कई बार किसी अंजान नंबर से मैसेज या कॉल आने से यूजर परेशान हो जाता है या फिर उस नंबर को ब्लॉक कर देता है। चलिए आज आपको एक बेहद ही आसान तरीका बताते हैं जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सऐप नंबर को इंटरनेशनल नंबर ( Create Whatsapp Account with USA Number ) में बदल सकते हैं और आने वाले अंजान मैसेज व कॉल से बच सकते हैं। ध्यान रहे कि इस ट्रिक ( International Whatsapp Account ) का इस्तेमाल सिर्फ अपने बचाव के लिए करें न कि गलत काम करने के लिए हैं।

VOXOX App

इस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने रियल नंबर को USA +1 या फिर किसी अन्य देश के नंबर में बदल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद लॉगिंग आईडी क्रिएट करके more option पर क्लिक करें। यहां नीचे की तरफ आपको VOXOX Number दिखाई देगा, जिसके note या save कर लें। इसके बाद व्हाट्सऐप अकाउंट ओपेन करके उसके setting>>Account>>Change Number पर क्लिक करें। जहां आपको ऊपर की तरफ अपना पुरान नंबर ही एंटर करना है और नीचे VOXOX ने जो नंबर दिया है उसे +1 ( +1 3455435342) लगाकर एंटर करें। इसके बाद आपका व्हाट्सऐप नंबर USA नंबर में बदल जाएगा। इसकी खासियत है कि ऐसा करने के बाद आप जब किसी को अपना WhatsApp Number देगे, तो सिर्फ आपसे चैट कर सकता है, कॉल नहीं।

Vivo V19 की भारत में आज First Sale, 10% का मिलेगा Cashback, जानें पूरा Offer

Primo App

इसके अलावा Primo App का भी इस्तेमाल नंबर बदलने के लिए कर सकते हैं। हालांकि ये सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स की डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करके सबसे पहले Sign Up करें और अपनी आईडी क्रिएट करें। इसके बाद ऐप ओपेन करते ही आपको लेफ्ट में नया नंबर दिखाई देगा, जिसे नोट कर लें। इसके बाद अपना व्हाट्सऐप अकाउंट ओपेन करके Setting > Account Setting > Change Number पर क्लिक करें और वहां इस नंबर को एंटर करके Call Me पर क्लिक करें, जिसके बाद Primo App की तरफ एक कॉल के जरिए Verification Code आएगा जिसे नंबर करके नए नंबर से व्हॉट्सऐप चला सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / Whatsapp Number को International Number बनाने का बेहद आसान तरीका, फॉलो करें ये स्टेप्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.