ऐप वर्ल्ड

Google Pay से LPG सिलेंडर बुक और पेमेंट करने का बेहद आसान तरीका

Lockdown में Online LPG सिलेंडर करें बुक
Google Pay से ऐसे करें ऑनलाइन पेमेंट ( Book Cylinder with Google Pay )

May 26, 2020 / 01:27 pm

Pratima Tripathi

How to Book LPG Cylinder on Google Pay and Pay Online

नई दिल्ली। कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से सभी लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर काम वो ऑनलाइन करना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि इंडियन ऑयल ( Indian Oil ), भारत पेट्रोलियम ( Bharat Petroleum ), एचपी ( HP ) ग्राहक गैस LPG सिलेंडर रिफिल करने का भुगतान डिजिटल पेमेंट ऐप ( Book Cylinder with Google Pay ) के जरिए कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Pay ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे लॉगिंग करके अपना सिक्योरिटी पिन एंटर करके ऐप को ओपेन करें। इसके बाद New Payment पर टैप क्लिक करके बिल पेमेंट के ऑप्शन में जाकर LPG cylinder booking पर क्लिक करें, जहां आपको भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस के लिस्ट दिखाई देगी।

इस लिस्ट में जिस कंपनी का आप LPG सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं, उसे टैप करें। इसके बाद अगर आप Google Pay से पहली बार गैस बुक कर रहे होंगे तो Get Started पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट डिटेल, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , LPG ID और अपना अकाउंट नाम एंटर करें। इसके बाद पूरी डिटेल एंटर हो जाएगी।

Redmi Note 9 Pro की आज सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

इसके बाद एलपीजी सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट करने के लिए पे बिल के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। यहां आप बिल की डिटेल भी देख सकते हैं। इसके बाद Proceed to pay पर क्लिक करके पेमेंट करने के लिए गूगल पे पिन एंटर करें। इस दौरान अगर आपको किसी तरह की समस्या आ रही है तो एलपीजी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा पेटीएम का भी इस्तेमाल सिलेंडर बुकिंग के लिए कर सकते है। इसके लिए ऐप को ओपन करके ‘Other Services’ पर जाकर बुक सिलेंडर के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर अपना गैस नंबर, गैस एजेंसी नंबर समेत अपनी जानकारी डालें और इसके बाद गैस बुक हो जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / Google Pay से LPG सिलेंडर बुक और पेमेंट करने का बेहद आसान तरीका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.