लाखों की कमाई करते हैं विराट कोहली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल साइट इंस्टाग्राम के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने हर पोस्ट पर 120,000 डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) की कमाई करते हैं। इसके बाद इस लिस्ट में नाम आता है पुर्तगाल के दिग्गज फुलटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टीनों का जो अपनी पोस्ट के जरिए 750,000 डॉलर (लगभग 5 करोड़ 55 लाख रुपये) की कमाई करते हैं। वहीं ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जुनियर के फॉलोअर्स 10.2 करोड़ है और इनके हर पोस्ट पर 600000 डॉलर (4.44 करोड़ रुपये) की कमाई करते हैं।
आप भी कमा सकते हैं लाखों अरे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप भी विराट कोहली की तरह लाखों की कमाई इंस्टाग्राम से कर सकते हैं। इसके सबसे पहले अपने फोलोवर्स बढ़ाए, क्योंकि जब फोलोवर्स बढ़ेंगे तभईब्रांड्स आपके साथ पार्टनरशिप करेंगे। दरअसल एक लाख से ज्यादा फोलोवर्स होने पर ब्रांड में पार्टनरशिप मिल जाती है। इसके बाद अपना पसंदीदा फील्ड चुने जैसे- स्पोर्ट्स, ब्यूटी, फैशन, क्रिएटिविटी, मोटिवेशनल, स्प्रिरीचुअल या कोई फिर कुछ और। इसके अलावा सही हैशटैग का यूज करें ताकि ज्यादातर लोग आपके करीब पहुंच सकें।