ऐप वर्ल्ड

Happy Birthday Gmail, बिना टाइप किए भेजें मेल

15 साल का आज हुआ Gmail
भेजे हुए ई-मेल को ऐसे पाएं वापस
बोलकर भी भेज सकते हैं मेल

Apr 01, 2019 / 05:04 pm

Pratima Tripathi

Happy Birthday Gmail, बिना टाइप किए भेजे मेल

नई दिल्ली: गूगल का Gmail आज 15 साल ( 1 अप्रैल 2019 ) का हो गया है। गूगल के जीमेल को 1 अप्रैल 2004 को पॉल बुचेट ने पेश किया और उस समय यूजर्स को 1 जीबी स्टोरेज फ्री में मिलता था, लेकिन अब यूजर्स को 15 जीबी स्टोरेज मिलता है। बता दें कि दुनियाभर में जीमेल के प्रतिमाह एक्टिव यूजर्स 50 करोड़ है। आज के समय में ज्यादातर लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे यूजर्स हैं जिन्हें इसे कई फीचर्स के बारे में नहीं पता है।

Hindi News / Gadgets / Apps / Happy Birthday Gmail, बिना टाइप किए भेजें मेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.