ऐप वर्ल्ड

eScan CERT-In Bot Removal: सरकार ने लांच किया ‘एंटीवायरस’ जो आपके स्मार्टफोन से निकाल देगा एक-एक वायरस

eScan CERT-In Bot Removal: स्मार्टफोन में आप वायरस को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत सरकार ने बॉटनेट डिटेक्शन और रिमूवल ‘एंटीवायरस’ टूल्स लांच किया है

Jun 11, 2023 / 03:25 pm

Navneet Sharma

eScan CERT-In Bot Removal: स्मार्टफोन में आप वायरस को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत सरकार ने बॉटनेट डिटेक्शन और रिमूवल ‘एंटीवायरस’ टूल्स लांच किया है। यह टूल आमलोगों के लिए फ्री में उपलब्ध है जिसका उपयोग अपने स्मार्टफोट में यूज किया जा सकता है। साइबर स्वच्छता केंद्र की साइट पर इस बॉटनेट रिमूवल एप के बारे में जानकारी दी गई है। यह एप किसी भी बॉट एप, मैलवेयर और वायरस को पहचानने में सक्षम है।

भारत सरकार के ‘साइबर स्वच्छता केंद्र’ जिसे बोटनेट क्लीनिंग एंड मालवेयर एनालिसिस सेंटर के नाम से भी जाना जाता है ने एक फ्री बॉटनेट डिटेक्शन और रिमूवल टूल्स बनाया है। जो कि आमलोगों के लिए फ्री में गूगल प्ले पर उपलब्ध है। इस एप के लिए एंटीवायरस बनाने वाली कंपनी और इंडियन कंप्यूटर रिस्पांस टीम (CERT-In) की साझेदारी हुई है। मिली जानकारी के हिसाब से ‘Bot’ एक तरह का मैलवेयर है और इसकी मदद से कोई हैकर आपके फोन का पूरा डाटा कॉपी कर सकता है। इस तरह के मैलवेयर और वायरस को फोन से हटाने और पहचानने के लिए सरकार ने ‘एंटीवायरस’ एप लॉन्च किया है।

eScan CERT-In Bot Removal एप को आप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप आपको किसी गलत और स्पैम वाली साइट पर जाने से रोकेगा। इसके अलावा यह एप आपके फोन को स्कैन करके बता सकता है कि आपके फोन में वायरस या मैलवेर हैं या नहीं। यदि आपको भी इस बात का संदेह है कि आपके फोन में वायरस या मैलवेयर हो सकते हैं तो eScan CERT-In Bot Removal या ‘M-Kavach 2’ एप को अपने फोन में डाउनलोड करें।

एप आपको यह भी बताता है कि कौन-सा एप, माइक, कैमरा, लोकेशन, मैसेज, कॉल आदि का एक्सेस ले रहा है। एप को डाउनलोड करने के बाद आपको फुल स्कैन करना होगा। स्कैन के बाद आपको अपने फोन की स्क्रीन पर वायरस आदि की जानकारी मिल जाएगी। आप चाहें तो संदिग्ध एप को खुद ही डिलीट कर सकते हैं या यह एप भी उन्हें डिलीट कर देगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / eScan CERT-In Bot Removal: सरकार ने लांच किया ‘एंटीवायरस’ जो आपके स्मार्टफोन से निकाल देगा एक-एक वायरस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.