ऐप वर्ल्ड

फेसबुक और व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए गूगल ला रहा है नई सर्विस

फेसबुक और व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए गूगल अब एंड्रॉयड पर सोशल मैसेजिंग सर्विसेस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है

Feb 25, 2016 / 05:44 pm

Abhishek Tiwari

Google app

नई दिल्ली। फेसबुक और व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए गूगल अब एंड्रॉयड पर सोशल मैसेजिंग सर्विसेस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल सोशल मैसेजिंग सर्विस के क्षेत्र में फेसबुक ने अकेले कब्जा जमाया हुआ है। पहले फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरिदा और इस पूरे बाजार पर अपना कब्जा जमा लिया।

अब सोशल मैसेजिंग सर्विस के क्षेत्र में गूगल फेसबुक को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर चुका है। गूगल ने विश्व की लगभग सभी बड़ी कंपनियां (एयरटेल, वोडाफोन और टेल्स्ट्रा) जो कम्यूनिकेशन सर्विस देती है उनके साथ मिलकर इस सर्विस को शुरू करेगा। इस सर्विस को रिच कम्यूनिकेशन सर्विस(आरसीएस) नाम दिया गया है। इस सर्विस में शामिल सारी कंपनियों ने प्लान बनाया है कि वे फिर से पूराने मैसेजिंग सर्विस को अस्तित्व में ला सके और इसके साथ ही फेसबुक को इस क्षेत्र में पिछे छोड़ सकें।

परंपरागत मैसेजिंग सर्विस को समाप्त कर देने वाले व्हाट्सएप और वीचैट के जैसे ही गूगल भी वॉइस सर्विस से लेकर वीडियो कॉलिंग की सुविधाएं देगा। ताकि जे लोग ये एप्प यूज करे उन्हें कहीं और न जाना पड़े।

इस सर्विस को एक तरह से गूगल और फेसबुक की आपसी मतभेध का नतीजा माना जा रहा है। इन दोनों के बीच लडा़ई तब ही शुरू गो गई थी जब गूगल व्हाट्सएप को खरीदने के लिए तैयार था लेकिन इसमें फेसबुक बाजी मार गया। गूगल आरसीएस के जरिए व्हाट्सएप के 1 बिलियन उपभोक्ता के आंकड़े को पिछे छोड़ कर 4 बिलियन उपभोक्ता के साथ सोशल मैसेजिंग के क्षेत्र में नंबर वन हो जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / फेसबुक और व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए गूगल ला रहा है नई सर्विस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.