scriptपड़ोसियों पर नज़र रखने के लिए आ गया Google का यह नया App, ऐसे करें इस्तेमाल | Google's new App, came to be tracking neighbors | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

पड़ोसियों पर नज़र रखने के लिए आ गया Google का यह नया App, ऐसे करें इस्तेमाल

यह ऐप आस-पड़ोस के लोगों से जुड़े सवालों के जवाब देने और लोकल लाइफ की जानकारी प्राप्त करने में आपकी मदद करेगा।

May 31, 2018 / 04:52 pm

Vineeta Vashisth

jpg yo

पड़ोसियों पर नज़र रखने के लिए आ गया Google का यह नया App, ऐसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली: Google ने एक नया सोशल Q&A ऐप मुंबई में हुए इवेंट में लॉन्च किया है। जिसका नाम नेबली (Neighbourly) है और इसे लोकल नॉलेज को शेयर करने के लिए बनाया गया है। अभी के लिए इस ऐप को केवल मुंबई के एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए पेश किया गया है। यह ऐप आस-पड़ोस के लोगों से जुड़े सवालों के जवाब देने और लोकल लाइफ की जानकारी प्राप्त करने में आपकी मदद करेगा।
यह भी पढ़े: Pixel 3 और Pixel 3 XL को लेकर सामने आई बड़ी ख़बर, इन फीचर्स के साथ पेश होंगे यह Smartphone

नेक्ट बिलियन इनिशिएटिव के प्रोडेक्ट मैनेजर जोश वुडवर्ड ने Neighbourly ऐप के बारे में टेकक्रंच को जानकारी दी है कि हमारा जीवन घर के आस-पास के 1-2 किलोमीटर के रेडियस में सिमटा रहता है और उसके आगे के बारे में जानने को लेकर हमेशा लोग सवाल पूछते हैं। लेकिन जैसे-जैसे शहर बड़े हो रहे हैं हम स्थानीय चीजों के बारे में जानना कम करते जा रहे हैं। हमने Neighbourly को अपने आस-पास से जुड़ने के एक जरिए के तौर पर पेश किया गया है। इसमें आप सवाल पूछ सकते हैं, अपनी राय दे सकते हैं और खुद को सुरक्षित और अपडेट रख सकते हैं।
आप इस ऐप से अपना सवाल या उत्तर बोल सकते हैं। यह ऐप अंग्रेजी के साथ आठ भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। गूगल ने इस ऐप को 1,000 से ज्यादा यूजर्स पर करीब एक महीने तक टेस्ट किया जिसमें उन्होंने पाया कि 35-50 प्रतिशत सवालों के जवाब सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही मिल गया।
गूगल ने यूजर्स की सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है और यूजर्स को यह फैसेलिटी दी है कि अगर उन्हें कोई कंटेंट सुटेबल नहीं लगता है तो वे उसे (रिपोर्ट) कर सकते हैं। रिपोर्ट करने के बाद लोकल कंटेंट मॉडरेटर उसे रिव्यू करेगा और फिर उस पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही यूजर्स को यह भी सुविधा दी गई है कि कोई भी किसी की प्रोफाइल फोटो को सेव नहीं कर सकता है और ना ही स्क्रीनशॉट ले सकता है।
यह भी पढ़े: Xiaomi का Smartphone Mi 8 इन खास फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा जिसके बाद साइन अप करने के लिए आपको बस अपने नाम की जरूरत पड़ेगी। आपके इस ऐप में साइन अप होने के बाद Neighbourly ऐप जीपीएस का इस्तेमाल कर आपके आस-पड़ोस की चीजों के बारे में जानकारी देगा। वहीं सभी सवाल और जवाब स्वाइप कर के दिए जाएंगे।

Hindi News / Gadgets / Apps / पड़ोसियों पर नज़र रखने के लिए आ गया Google का यह नया App, ऐसे करें इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो