डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल (IDCA) ने इन तीनों एप्स को लेकर चिंता जताई थी। IDCA ने पाया कि ये तीनों एप्स यूजर्स का डेटा कलेक्ट कर रहे थे। इन एप्स के नाम Princess Salon, Number Coloring और Cats & Cosplay हैं। बता दें गूगल प्लेटोर से हटाए गए ये तीनों एप्स बच्चों के लिए डिजाइन किए गए थे। ऐसे में ये एप्स बच्चों का डेटा चुरा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये एप्स बच्चों का डेटा चुराकर थर्ड पार्टी को लीक करते थे। यह गूगल प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में गूगल ने इन पर तुरंत एक्शन लिया।
गूगल ने तुरंत हटाया प्ले स्टोर से
IDCA से इन एप्स के बारे में जानकारी मिलने के बाद गूगल ने इन पर तुरंत एक्शन लिया और प्ले स्टोर से हटा दिया। IDCA प्रेजिडेंट क्वांटिन पल्फ्रे ने बताया कि उनकी रिसर्च में सामने आया कि इन एप्स की डेटा प्रैक्टिसेज कुछ गंभीर सवाल खड़े करती हैं और चिंताजनक हैं। वहीं गूगल ने कार्यवाही की जानकारी देते हुए कहा कि हम कन्फर्म कर रहे हैं कि रिपोर्ट में शामिल किए गए एप्स को हटा दिया गया है। जब भी हमें किसी ऐसे एप का पता चलता है, जो हमारे नियमों का उल्लंघन करता है, हम एक्शन लेते हैं।
हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि ये एप्स किस तरीके से डेटा कलेक्ट रहे थे। बता दें कि बच्चों के लिए डिजाइन किए गए एप्स के लिए गूगल के नियम काफी कड़े हैं। ऐसे एप्स को थर्ड पार्टीज के साथ शेयर करने और कंट्रोल करने के राइट्स नहीं दिए जाते। इसके बावजूद ये तीनों एप्स ऐसा कर रहे थे। अगर आपके मोबाइल में इन तीनों एप्स में से कोई एए इंस्टॉल है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। गूगल भी ऐसे एप्स को फौरन डिलीट करने की सलाह देता है।