यह भी पढ़ें
अब मुफ्त में देख सकेंगे IPL 2019, TataSky और Airtel Digital TV ने क्रिकेट के दीवानों के लिए पेश किया ऑफर
नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने Google+ अकाउंट को डिलीट और मौजूद डाटा को सेव करें 1. सबसे पहले आप Gmail अकाउंट लॉग-इन करें। 2. यहां आपको अपनी फोटो ऊपर की तरफ राइट साइट पर दिखेगी, जहां बगल में मौजूद 9 डॉट्स पर क्लिक कर दें। 3. अब आपके स्क्रीन पर एक विंडो ओपन होगा, जहां नीचे की तरफ Google+ दिखाई देगा। यहां आपको क्लिक करना है। 4. ऐसे करने के बाद आपका Google+ ओपन हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
BSNL ने IPL 2019 के लिए लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान, यूजर्स को कॉलिंग, डाटा और SMS के अलावा मिलेगी ये ख़ास सुविधा
5. यहां आपको ऊपर पीली बैकग्राउंड में ‘Get Started’ लिखा मिलेगा। इस पर आपको क्लिक करना है। 6. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसपर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। 7. अगर आपके Google+ में कोई जरूरी फोटो, वीडियो और डाटा है, तो ‘Download all your Google + data’ पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें