कैसे काम करेगा यह नया फीचर? गूगल (Google) के गूगल मैप्स के नैविगेशन सिस्टम को ऑन करके एक जगह से दूसरी जगह तक का रास्ता फोन के गूगल मैप्स ऐप पर देखा जा सकता है। जीपीएस (GPS) ऑन करने के बाद यूज़र की लोकेशन फोन के गूगल मैप्स पर आ जाती है। ऐसे में सफर के दौरान पूरा रास्ता और ज़रूरी डिटेल्स फोन पर देखी जा सकती है।
ऐसे में इस नए फीचर के आने से सफर के दौरान आने वाले सभी टोल नाका की लोकेशन गूगल मैप्स के फोन ऐप पर देखी जा सकेगी। साथ ही उन टोल नाका पर लगने वाले चार्ज की भी जानकारी मिलेगी।
ऐसे में इस नए फीचर के आने से सफर के दौरान आने वाले सभी टोल नाका की लोकेशन गूगल मैप्स के फोन ऐप पर देखी जा सकेगी। साथ ही उन टोल नाका पर लगने वाले चार्ज की भी जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़े – अब Google Maps से मिलेगी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी इस फीचर के फायदे गूगल मैप्स (Google Maps) पर इस फीचर के आने से टोल नाका की लोकेशन और उसके चार्ज के बारे में पहले से ही पता चल सकेगा। इससे यूज़र्स का समय बचेगा।
यह भी पढ़े – Google Tensor: 2021 के अंत तक गूगल लॉन्च करेगा अपना प्रोसेसर अभी टेस्टिंग प्रक्रिया में है यह फीचर हालांकि यह फीचर अभी टेस्टिंग प्रक्रिया में है। इस फीचर पर काम करते हुए प्रिव्यू प्रोग्राम के एक सदस्य को देखा गया है। साथ ही यूज़र्स का सर्वे करते हुए भी देखा गया है। पर यह फीचर कब लॉन्च होगा, इस बारे में कंपनी ने अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।