गूगल पर्सन फाइंडर को ऐसे करें यूज इस ऐप की मदद लेने के लिए सबसे पहले आपको http://g.co/pf यूआरएल को ऐप में डालना होता है। इसके बाद ऐप के होमपेज पर संकट का नाम बताइए। अब जिस तरह का संकट है उसके होमपेज पर आपको दो टैब दिखाई देंगे (‘I’m Looking for Someone’ और ‘I have Information about Someone’)। इसमें अपने जरूरत के अनुसार उसे सलेक्ट करें। अगर किसी व्यक्ति को खोजना चाहते हैं तो उसमें उसका नाम डालें। ऐसा करने पर यह ऐप आपको बताएगा कि वो व्यक्ति सुरक्षित है या नहीं।
गौरतलब है कि केरल बाढ़ में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। अभी भी वहां के हालात सुधरे नहीं है। सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ और दूसरे बल राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। वहीं केनरा बैंक के चेयरमैन टी एन मनोहरन ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्राहकों से 31 अक्टूबर तक डेबिट कार्ड और चेक बुक के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस बाढ़ की वजह से 323 बैंक शाखाएं और 423 एटीएम डूब गए हैं।