Google Adsense App क्या है ?
इस ऐप के लिए भरोसेमंद ऐडवरटाइजर्स आपकी साइट पर ऐड ( Google Advertisement Programe ) दिखाते हैं और बढ़िया कॉन्टेन्ट रखने के चलते आपको रेवेन्यू मिलता है। इससे आपका बिजनस आगे बढ़ता है। इस ऐप के बंद होने पर Google ने कहा था कि ऐडसेंस ऐप इस्तेमाल करना आपके लिए महत्वपूर्ण है। हमारे एक तिहाई से ज्यादा यूजर्स AdSense को मोबाइल पर इस्तेमाल करते हैं और यही वो एरिया है जहां निवेश करते रहेंगे।
Coronavirus Impact: 4 करोड़ लोगों के पास Lockdown के चलते नहीं होगा Mobile Phone
AdSense को आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइसेज पर बंद किया जा रहा है, लेकिन यूजर्स क्रोम और सफारी जैसे ब्राउजर्स पर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। माना जा रहा है कि होम स्क्रीन पर भी इस ऐप को ऐड किया जा सकता है।