यह भी पढ़े – WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, शुरू होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल गूगल का डाटा रिस्टोर टूल जल्द ही यूज़र्स को अपने वाॅट्सऐप चैट्स को iOS से Android डिवाइस में ट्रांसफर करने की सुविधा दे सकता है। डाटा रिस्टोर टूल के नए अपडेट को हाल ही में गूगल के Play Store पर जोड़ा गया है। इस ऐप पर आईफोन से एंड्रॉयड फोन पर वाॅट्सऐप की चैट हिस्ट्री की कॉपी बनाने का एक रेफरेंस भी है। अब तक एंड्रॉयड डिवाइस का डाटा रिस्टोर टूल पर तब दिखाई देता है जब आप एक नया एंड्रॉयड फोन सेट करते हैं और अपने डाटा को किसी पुराने एंड्रॉयड डिवाइस से नए एंड्रॉयड डिवाइस पर ट्रांसफर करना चाहते हैं। पिछले हफ्ते ही गूगल के डाटा रिस्टोर टूल को गूगल के प्ले स्टोर पर एक ऐप के रूप में जोड़ा गया, जिससे यूज़र्स केबल या क्लाउड बैकअप का इस्तेमाल करके डाटा को आसानी से री-स्टोर कर सकें।
इस ऐप के लेटेस्ट अपडेट में एक रेफरेंस में एक आईफोन से एंड्रॉइड फोन पर वाॅट्सऐप चैट और उसकी हिस्ट्री की कॉपी करना बताया गया है। यह भी पढ़े – वाॅट्सऐप पर भेजे गायब होने वाले मैसेज
डाटा रिस्टोर ऐप से आईफोन से एंड्रॉइड फोन पर वाॅट्सऐप चैट और उसकी हिस्ट्री की कॉपी करने के स्टेप्स डाटा रिस्टोर ऐप के रेफरेंस में आईफोन से एंड्रॉइड फोन पर वाॅट्सऐप चैट और उसकी हिस्ट्री की कॉपी करने के लिए कुछ स्टेप्स बताए गए हैं। आइए उन पर एक नज़र डालते हैं।
इसका मतलब है कि डाटा रिस्टोर टूल ऐप की मदद से एक QR कोड मिल सकता है, जिसे आईफोन से स्कैन करके यूज़र्स वॉट्सऐप की चैट माइग्रेशन सेटिंग्स पर जा सकते हैं। इस प्रोसेस की टेस्टिंग भी की जा रही है, जिससे यह सम्भव है कि जल्द ही वॉट्सऐप चैट्स को iOS से Android डिवाइस पर ट्रांसफर किया जा सकेगा।