scriptGoogle ने आज से बंद की अपनी 2 सर्विसेज और 2 स्मार्टफोन की सेल | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Google ने आज से बंद की अपनी 2 सर्विसेज और 2 स्मार्टफोन की सेल

Google ने आज से बंद कर दी अपनी दो सर्विस
Google Plus और Google By Inbox किया गया बंद
Google Pixel 2, Pixel 2 XL स्मार्टफोन की नहीं होगी बिक्री

Apr 02, 2019 / 01:53 pm

Pratima Tripathi

 Google
1/5

काफी लंबे समय से ये खबर आ रही थी कि कंपनी आने वाले समय में Google Plus, Google By Inbox और Google Pixel 2, Pixel 2 XL को बंद कर सकती है।

Google Plus
2/5

Google Plus के बंद होने से करीब 5.2 करोड़ यूजर्स पर इसका असर पड़ेगा। बता दें कि इस पर यह आरोप लगा है कि इसने 5.2 करोड़ यूजर्स के डेटा को लीक किया है।

Inbox by Gmail
3/5

Inbox by Gmail को भी आज बंद कर दिया गया है। बता दें कि इसके बंद होने से पहले ही इसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। इस ऐप को 2014 में लॉन्च किया गया था।

Google Pixel 2
4/5

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL को भी कंपनी ने 2017 में लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला Pixel 3a और 3a XL की वजह से लिया है।

Google Pixel 2 xl
5/5

इन दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और दोनों में 12MP का रियर कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Apps / Google ने आज से बंद की अपनी 2 सर्विसेज और 2 स्मार्टफोन की सेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.