नई दिल्ली। Email के लिए Google का Gmail दुनिया में सबसे ज्यादा यूज में लिया जाता है। इस ईमेल सर्विस की बढ़ती लोकप्रियता और यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब गूगल ने जीमेल यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया गया है। हालांकि यह फीचर पेड यूजर्स के लिए आया है। गूगल ने जीमेल में यह फीचर ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (OCR) नाम से दिय है। बेहर सिक्योरिटी फीचर है ओसीआर जीमेल का optical character recognition फीचर ईमेल की बेहतर सिक्योरिटी के लिए दिया गया है। जीमेल पर आए इस फीचर की कंपनियों में कार्यरत कर्मी, वहां की गोपनीय और महत्वपूर्ण सूचनाओं को लीक नहीं कर सकेंगे। यह सेवा केवल उन्हीं कस्टमर्स को मिलेगी, जो गूगल एप्स की पेड सर्विस का उपयोग कर रहे हैं। अब Whatsapp Chat पर भी सेंड करें Documents, आए और नए फीचर्स एडमिन के अलावा कोई नहीं कर सकता एक्सेस जीमेल का ओसीआर फीचर, सामान्य तस्वीरें तथा सर्च किए जाने वाले डाटा, सोशल सिक्योरिटी नंबर या पासवर्ड का विश्लेषण करता है। यह तकनीक डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके संबंधित कीवर्ड्स का उससे मिलान करती है, और इसकी जांच एडमिन की ब्लैकलिस्ट से करता है। यदि संबंधित कीवर्ड ब्लैकलिस्ट हुए तो उस फाइल को एडमिन के अलावा कोई और एक्सेस नहीं कर सकेगा। गोपनीय जानकारियां नहीं होगी लीक गूगल ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि गोपनीय तथा संवेदनशील जानकारियां केवल डॉक्यूमेंट्स में ही नहीं बल्कि इमेजेज में भी होती हैं। इसलिए ओसीआर तथा डीएलपी फीचर इन सभी को जांचता है और उनके लिए बेहतर सिक्योरिटी मुहैया कराता है।