नई दिल्ली। सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर इन दिनों कई लोगों की सतरंगी प्रोफाइल पिक आपने भी देखी होगी। दरअसल फेसबुक ने अपने यूजर्स को “सेलिब्रेट प्राइड” नाम का एक नया फीचर दिया है जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक को सतरंगी बना सकते हैं। शनिवार को अमरीका के हाई कोर्ट से समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलने की खुशी में फेसबुक ने यह नया फीचर दिया है।
गौरतलब है कि शनिवार को अमरीका ने 14वें संशोधन में समलैंगिक विवाह को मौलिक आधिकार की मान्यता दे दी। इसके बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हुए अपनी प्रोफाइल पिक पर “रेनबो फिल्टर” का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मैं अपने सभी दोस्तों और समुदाय के सभी लोगों के लिए खुश हूं, जो आखिरकार अब अपने प्यार का जश्न मना सकते हैं और कानून के तहत सामान्य जोड़ों के रूप में पहचाने जाएंगे।”
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको फेसबुक पर सेलिब्रेट प्राइड सर्च करना होगा , इसके बाद आपकी प्रोफाइल पिक्चर सतरंगी दिखेगी। गौरतलब है कि फिलहाल भारत में समलैंगिक विवाह को गैरकानूनी करार दिया गया है, लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक पर रेनबो फिल्टर लगाकर इस जश्न का हिस्सा बन सकते हैं।
Hindi News / Gadgets / Apps / इसलिए सतरंगी दिख रही है फेसबुक पर आपके दोस्तों की प्रोफाइल पिक