ऐप वर्ल्ड

कल से शुरू हो रहा Flipkart Mobile Bonanza सेल, जानें किन-किन स्मार्टफोन पर मिल रहा कितना डिस्काउंट

17 से 21 जून तक चलेगा Flipkart Mobile Bonanza सेल
कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट और ऑफर्स
इस बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर उठा सकेंगे 10% की छूट

Jun 16, 2019 / 04:15 pm

Vishal Upadhayay

कल से शुरू हो रहा Flipkart Mobile Bonanza सेल, जानें किन-किन स्मार्टफोन पर मिल रहा कितना डिस्काउंट

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर Mobile Bonanza सेल की शुरुआत 17 जून यानी कल से होने जा रही है, जो 21 जून तक चलेगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सेल में ग्राहक कई कंपनियों के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और ऑपर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा सेल के दौरान एक्सिस ( Axis ) बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ईएमआई ऑप्शन का फायदा भी उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

अब WhatsApp पर एक साथ कई मैसेज भेजने पर होगी कानूनी कारवाई

इस सेल के दौरान ग्राहक Redmi 6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 3 जीबी रैम व64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Realme 3 के तीनों ही वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये, 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये और4 जीबी रैम व64 जीबी स्टोरेज को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Realme 3 Pro को 13,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। Xiaomi PoCo F1 को भी छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 में सेल के लिए लिस्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Cricket World Cup 2019 के दौरान मिल रहा

realme 3 pro जीतने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

Honor के स्मार्टफोन्स को भी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया जाएगा। इनमें Honor 7S को शुरुआती कीमत 5,499 रुपये, Honor 9N को 8,999 रुपये और Honor 9i को भी 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Asus Z5 को 21,990 रुपये में लिस्ट किया जाएगा क्योंकि कंपनी जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन 6Z को लॉन्च करने वाली है। Samsung के बजट रेंज स्मार्टफोन Galaxy A50 को 18,490 रुपये और प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy Note 8 को 36,990 रुपये और Galaxy S8 को 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone X को 66,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक कई स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / कल से शुरू हो रहा Flipkart Mobile Bonanza सेल, जानें किन-किन स्मार्टफोन पर मिल रहा कितना डिस्काउंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.