ऐप वर्ल्ड

इन लैपटॉप की खरीदारी पर मिल रही 40% तक की छूट, जानें ऑफर्स

Flipkart पर चल रहा LAPITUP सेल
इन बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर पाएं अतिरिक्त डिस्काउंट
लैपटॉप पर मिल रहा 7,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर

Aug 30, 2019 / 05:43 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर LAPITUP सेल के तहत लैपटॉप पर 40% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि लैपटॉप पर मिल रही यह छूट कब तक चलेगी। लेकिन अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां Acer , Dell , HP, Lenovo , Asus और Apple कंपनी के लैपटॉप को डिस्काउंट कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इसके अलावा ग्राहक डिवाइस की खरीदारी पर कई ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

6 सितंबर को लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy Fold, जानें फीचर्स

यहां सबसे कम कीमत के साथ Acer Aspire 3 लैपटॉप को 13,990 रुपये पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो अगर ग्राहक एक्सिस ( Axis ) बैंक के बज क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस लैपटॉप पर 7,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। दूसरी तरफ HP के 14इंच लैपटॉप को 25,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर भी 7,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें

10 सितंबर को उठेगा नए iPhone से पर्दा, यहां जानें कबकुछ

Apple MaceBook Air i5 5th जेनरेशन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी SSD को 64,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा HP के लेटेस्ट लैपटॉप Pavilion x360 i3 8th जेनरेशन लैपटॉप को 51,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं तो Acer Predator Helios i5 8th जेनरेशन लैपटॉप को 59,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इन सभी लैपटॉप की खरीदारी पर ग्राहक 7,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट पर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Hathway ने 399 वाला ब्रॉडबैंड प्लान किया लॉन्च, 50mbps स्पीड से मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

Hindi News / Gadgets / Apps / इन लैपटॉप की खरीदारी पर मिल रही 40% तक की छूट, जानें ऑफर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.