ऐप वर्ल्ड

Flipkart ने की Big Shopping Days सेल की घोषणा, पांच दिनों के लिए उठा सकेंगे डिस्काउंट का फायदा

Flipkart की अगली सेल 15 मई से हो रही शुरू
स्मार्टफोन्स से लेकर इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट
इस बैंक के कार्ड पर मिलेगा अतिरिक्त डिस्काउंट

May 09, 2019 / 06:31 pm

Vishal Upadhayay

Flipkart ने की Big Shopping Days सेल की घोषणा, पांच दिनों के लिए उठा सकेंगे डिस्काउंट का फायदा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर Summer सेल की समाप्ती के तुरंत बंद ही कंपनी ने अपने अगले सेल की घोषणा कर दी है। कंपनी इसी महीने big shopping days सेल लेकर आ रही है। इस सेल की शुरुआत 15 मई को होगी जो 19 मई तक चलेगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सेल में ग्राहक स्मार्टफोन्स से लेकर कई सारे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

महज 5,979 रुपये में आपका हो जाएगा 124,900 रुपये वाला iPhone XS Max, ऐसे उठाएं फायदा

फिलहाल कंपनी ने अभी तक सेल के दौरान मिलने वाले प्रोडक्ट्स और ऑफर्स की जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी सेल के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी कल देगी। लेकिन कंपनी ने इस सेल के लिए एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत सेल के दौरान इस बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus को सस्ते में खरीदने का मौका, बस कल भर उठा सकेंगे फायदा

यह भी पढ़ें

Xiaomi ने Mi Wireless Handheld Sweeper को किया लॉन्च, एक बार के चार्ज पर करेगी 2 घंटे तक सफाई

उम्मीद है कि कंपनी Summer सेल के दौरान बचे हुए स्टोक को इस सेल में डिस्काउंट कीमत के साथ उपलब्ध कराएगी। ऐसे में सेल के पहले दिन लिस्ट किए गए प्रोडक्ट्स को पहली सेल की तरह उपलब्ध कराया जाएगा। Summer Carnival सेल के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट प्रतिशत की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूट दी जा रही थी। वहीं, JBL, Sony और Boat के स्पीकर्स को 70% तक की छूट के साथ उपलब्ध कराया गया था। इसके अलावा कैमरे पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें

ATM मशीन से सिर्फ पैसा ही नहीं निकाल सकते बल्कि खड़े-खड़े कर सकते हैं ये सारे काम

Hindi News / Gadgets / Apps / Flipkart ने की Big Shopping Days सेल की घोषणा, पांच दिनों के लिए उठा सकेंगे डिस्काउंट का फायदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.