ऐप वर्ल्ड

चोरी हुए या गुम हुए Phone का ऐसे लगाएं पता, डेटा डिलीट से लेकर Phone भी करें लॉक

हम आपको एक ऐसेे ऐप के बारे में बताने जा रहेे हैं जिसकी मदद से आपका गुम हुआ स्मार्टफोन आपको आसानी से मिल जाएगा।

Jun 20, 2018 / 12:53 pm

Vineeta Vashisth

चोरी हुए या गुम हुए Phone का ऐसे लगाएं पता, डेटा डिलीट से लेकर Phone भी करें लॉक

नई दिल्ली: आज के दौर में मोबाइल फोन हर किसी की जरुरत बन गई है। अब स्मार्टफोन में बस लोगों के कॉन्टेक्ट्स ही नहीं बल्कि बैंकिंग ट्रांजेक्शन से लेकर पर्सनल फोटो, वीडियो के साथ सारी जरुरी डिटेल्स फोन में सेव रहता है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन कही गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो आप परेशान हो जाते हैं लेकिन अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि हम आपको एक ऐसेे ऐप के बारे में बताने जा रहेे हैं जिसकी मदद से आपका गुम हुआ स्मार्टफोन आपको आसानी से मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें

Oppo का सबसे खास कैमरे वाला Find X स्मार्टफोन हुआ लॉ़न्च, जाने फीचर्स

Google का Find my Device: इस डिवाइस को गूगल ने साल 2013 में पेश किया था। इसके बाद इसमें साल2017 में कुछ और फीचर्स को अपग्रेड किया गया।

1. Find My Device: इस ऐप को एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन में इस्तेेमाल किया जा सकता है। इसेे उपयोग में लाने के लिए आपके स्मार्टफोन में जीमेेल अकाउंट लॉगइन होना चाहिए और लोकेशन आप्शन भी ऑन होना चाहिए। साथ ही आपके फोन का डेटा जरूर ऑन होना चाहिए।
2. ऐसे जाने अपने फोन का लास्ट लोकेशन: आपका स्मार्टफोन अगर गुम हो जाता है तो इस कंडिशन में फाइंड माय डिवाइस आपके गूगल मैप लोकेशन हिस्ट्री से आपके फोन का लास्ट लोकेशन की जानकारी देता है। अब आप इसे ट्रेक कर अपने फोन का पता लगा सकते हैं। साथ ही यह ऐप आपके फोन के इंटरनेट ऑफ होने पर भी काम करता है।
यह भी पढ़ें

रेलवे काउंटर टिकट को घर बैठे ऐसे करें कैंसल, जानें कैसे लें रिफंड मनी

3. लास्ट वाई-फाई क्नेक्टिविटी की भी मिलती है: इस ऐप के जरिए आप अपने फोन की लास्ट वाई-फाई क्नेक्टिविटी लोकेशन भी पता लगा सकते हैं। इससे आपके मोबाइल को ढ़ूंढ़ना और भी आसान हो जाएगा।
4. फोन में कितनी बैटरी थी: फाइंड माय डिवाइस के जरिए आप अपने गुम हुए फोन में कितनी बैटरी थी इसका भी पता लगा सकते हैं। इससेे आपको यह जानकारी मिल जाएगी की आपका फोन कब तक ऑन रह सकता है।
5. फोन लॉक और डेटा डिलीट भी कर सकते हैं: इस ऐप की मदद से आप अपने गुम हुए मोबाइल का पर्सनल डेटा डिलीट भी कर सकते हैं। साथ ही अपने फोन को लॉक भी कर सकते हैं जिससे कोई अनजान व्यक्ति आपका फोन न खोल सके।

Hindi News / Gadgets / Apps / चोरी हुए या गुम हुए Phone का ऐसे लगाएं पता, डेटा डिलीट से लेकर Phone भी करें लॉक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.