नई दिल्ली। जब आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते है और उस समय आपका कोई फ्रेंड लेट हो जाता तो उससे जुड़े रहने का कोई जरिया नही मिलता है। कभी कभी ऐसा भी हो जाता है कि नेटवर्क नही मिलने पर आप उसे कॉल और मैसेज भी नहीं कर पाते है। लेकिन अब एक ऐसा मोबाइल एप आ चुका है जो आपकी ये सारी परेशानियां दूर कर देगा। पता चल जाएगी रियल टाइम लोकेशन यह एप फाइंड माय फ्रेंड्स नाम से आया है। Find My Friend App से आप अपने फ्रेंड की रियल टाइम Location देख सकते है। इसके अलावा इस एप से सिर्फ लोकेशन का पता कर सकते हैं बल्कि आप चैट भी कर सकते है। चैट करने के साथ यूजर्स को न्यूज भी शेयर कर सकते है। अगर कोई इमरजेंसी है तो आप अपने दोस्तों का जल्दी से पता लगा सकते है। Gmail पर आया OCR सेफ्टी फीचर, अब नहीं होगा डेटा लीक ऐसे पता चलेगी लोकेशन जब यूजर्स इस एप का इस्तेमाल करेंगे तो यह उनका सबसे फेवरेट फ्रेंड लोकेटर एप बन जाएगा। यूजर्स इस एप के ग्रुप कम्युनिकेटर का इस्तेमाल करके आउटिंग का प्लान भी कर सकते है। आपका दोस्त आपसे कितनी दूर है इस एप से पता चल जायेगा। एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को आसनी से डाउनलोड कर सकते है।