फेसबुक के एक पेटेंट की बात की जाए तो आपके फोन में माइक्रोफोन के जरिए फेसबुक आपकेे पसंदीदा टीवी शों, ब्रांड से लेकर दिन भर आप क्या करते हैं या क्या करना पसंद करते हैं इनकी जानकारी फेसबुक के पास होगी।
ये हैं फेसबुक के पेटेंट आवेदन 1. आपके दिनचर्या की जानकारी और आदत जानना: फेसबुक के इस पेटेंट में आपके दिन भर की जानकारी को ट्रेक करने का प्रस्ताव है। इसके जरिए फेसबुक यूज़र्स को नोटिफिकेशन भेजेगा जिसमें आपको दिनचर्या सुधारने की जानकारी दी जा सकेगी। इसके अलावा आप कहा रहते हैं इसके लिए आपके फोन की लोकेशन भी चेक की जा सकेगी। साथ ही आप जिस दोस्त सेे ज्यादा बात करते हैं उसके फोन लोकेशन की भी जानकारी रखी जा सकेगी।
2. आपके पसंद को जानना: इस पेटेंट से आपके फोन केे माइक्रोफोन के जरिए फेसबुक यह पता लगा सकेगा कि आप कौन सा टीवी शो देख रहेे हैं। साथ ही टीवी शो देखते वक्त आपने विज्ञापन को म्यूट किया है या नहीं।
यह भी पढ़ेें: 2 महीने के लिए फ्री में मिलेगा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान, करना होगा ये काम 3. आपके रिलेशनशिप को जानना: इस पेटेंट के जरिए फेसबुक यह जानकारी भी जुटाएगा कि आप किसी गहरे रिश्ते में हैं या नहीं। साथ ही आपने दूसरे यूज़र की पेज को कितनी बार देखा है या आपके प्रोफाइल पिक्चर को कितने लोगों ने देेखा है और उनमे से कितने प्रतिशत लोग कौन से जेंडर के हैं। इसकी भी जानकारी फेसबुक को होगी।
4. भविष्य की जानकारी: इस पेटेंट की मदद से पोस्ट और मैसेज का इस्तेमाल करते हुए आपके भविष्य की जानकारी हासिल की जा सकेगी। यानी फेसबुक यह पता लगाएगा कि आपका लोकेशन क्या है और आपकी जिंदगी में कौन सा सबसे अहम दिन आने वाला है जैसे आपका जन्मदिन, शादी, मृत्यु और ग्रैजुएशन कब होगा।