बता दें कि फेसबुक के इस फीचर को ‘ऑन दिस डे’ के नाम से जाना जाता है। फेसबुक ने इस फीचर में बदलाव करते हुए इसके लिए एक पूरा डेडिकेटेड पेज तैयार कर दिया है जिसपर जाकर आप पुराने सालों में उस दिन पर शेयर की गयी फोटो, वीडियो और टेक्स्ट वगैरह देख सकते हैं जिन्हें आपने अपने दोस्तों के साथ शेयर किया हो।
यह फीचर आपको पिछले साल या उससे पहले शेयर की गयी यादों को संजोकर रखता है और उस ख़ास दिन पर आपको नोटिफिकेशन भेजकर आपको पुरानी यादें दिखाता है और साथ ही उन्हें शेयर करने का ऑप्शन भी देता है। बता दें कि फेसबुक के इस पेज पर आपको रीकैप मेमोरी जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं जहां पर आप अपनी यादों को दोहराकर भी देख सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक़ यह दुनियाभर में लगभग 9 करोड़ लोग इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं और अब नए संशोधन के बाद यह फीचर और ज्यादा बेहतर हो गया है और अब आपको इसमें कई सारे सेक्शन भी मिलेंगे जिनपर आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी मेमोरीज को देख और शेयर भी कर सकते हैं।
फेसबुक का ये फीचर ऐसे लोगों के लिए काफी काम का साबित हो सकता है जो अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर देते हैं। फेसबुक के इस फीचर पर आप दिन के हिसाब से अपने सभी वीडियो और फोटोज देख सकते हैं जीने जिन्हें आपने कभी अपने दोस्तों के साथ शेयर किया होगा।