यह भी पढ़ेें: Vodafone का बम्पर ऑफर, मात्र 47 रुपये में पूरे महीने कीजिए अनलिमिटेड कालिंग फेसबुक ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए कहा, ‘एक बार इस फीचर के शुरू होने के बाद, यूजर्स एक बार मेें लाइव या रिकॉर्डेड वीडियो देखने के साथ ही उसी वक्त एक-दूसरे के साथ बातचीत भी कर सकते हैं’। इस फीचर में यूजर्स को को-होस्टिंग फीचर मिलेगा जिसके जरिए वॉच पार्टी का होस्ट दूसरे को-होस्ट को ऐक्सिस दे सके ताकि वे भी विडियोज़ एड कर सकें। इसके अलावा क्राउडसोर्सिंग के जरिए कोई भी यूजर होस्ट को वॉच पार्टी में वीडियो एड करने के लिए सुझाव दे सकता है। वहीं, फेसबुक के इस फीचर से आने वाले में यूट्यूब को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
यह भी पढ़ें