इतना ही नहीं, इस फीचर के जरिए एक साथ 50 लोगों से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं और जिस यूजर्स का नोटिफिकेशन रिसीव करना चाहते हैं उन्हे सेलेक्ट भी कर सकते हैं। अगर आप नोटिफिकेश नहीं चाहते हैं तो उसे बंद भी कर सकते हैं। साथ ही फेसबुक ने ग्रुप एडमिन को यह भी पावर दी है कि वो चैट को बंद कर सकता है और मेंबर्स की संख्या भी कम कर सकता है।
बता दें कि जल्द ही Facebook पर किसी भी फोटो को 3D में पोस्ट कर सकते हैं। इस फीचर को लेकर फेसबुक ने टेस्टिंग शुरू कर दी है और माना जा रहा है कि जल्द ही इस फीचर को पेश कर दिया जाएगा। इसके अलावा Facebook जल्द ही सेफ्टी चेक फीचर लाने वाला है, जिसके जरिए कोई भी ऑर्गनाइजेशन क्राइसिस की स्थिति में इस बात का पता लगा सकता है कि कौन प्रभावित है। यह पता नॉटिफिकेशन के जरिए पता चलेगा। कौन क्राइसिस के वक्त कंपनी में प्रभावित है, नॉटिफिकेशन के मल्टीपल मोड्स के जरिए इस बात का पता चल जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों के रिस्पॉन्स को भी मॉनिटर किया जा सकेगा।