फेसबुक के इस नए फीचर के जरिए आपको अपने पडोसियों के बारे में बेहतर ढंग से जानने मेें मदद मिलेगी। फिलहाल कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को Neighborhoods के नाम से लॉन्च कर सकती है। इस फीचर के जरिए फेसबुक मार्केट लीडर नेक्स्टडोर (Nextdoor) को टक्कर देना चाहती है। वहीं नेक्सटडोर आईपीओ लाने की तैयारी में है।
फेसबुक के इस न फीचर के बारे में हाल ही सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। बताया जा रहा है कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा प्रोडक्ट Neighborhoods का है। नवारा ने अपनी पोस्ट में बताया कि अभी फेसबुक का नया फीचर टेस्टिंग की शुरुआती स्टेज में है। इस फीचर में यूजर्स को अपना पता भरना होगा और अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। वहीं कंपनी के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि यह सच है कि फेसबुक कनाडा के Calgary मार्केट में नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
बता दें कि फेसबुक से पहले नेक्स्टडोर ऐसा फीचर ला चुकी है। नेक्सटडोर ने यह फीचर वर्ष 2008 में लॉन्च किया था। इसके लिए कंपनी ने करीब 470 मिलियन डॉलर का फंंड भी जुटाया था। इस फीचर में हर नेबरहुड्स खुद के मिनी सोशल नेटवर्क के रूप में काम करते हैं। साथ ही इसमें अपने पडोस में हो रही घटनाओं को भी पोस्ट कर सकते हैं। इससे पता चलता रहता है कि आपके एरिया में क्या हो रहा है। इसमें क्राइम की घटनाएं भी शामिल होती हैं।