ऐप वर्ल्ड

अब यूजर्स को मिलेगा Facebook के इस झंझटी फीचर से छुटकारा

अब आपको इस नोटिफिकेशन से और परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब फेसबुक ने इस फीचर को लेकर बड़ा बदलाव किया है।

Jun 09, 2018 / 02:52 pm

Vineet Singh

facebook profile photo upload case

नई दिल्ली: अभी तक जब भी आप Facebook पर किसी नए दोस्त को ऐड करते हैं तब आपको ‘नाउ कनेक्टिड ऑन मैसेंजर’ वाला नोटिफिकेशन दिखाने लगता है। कई बार आप इस नोटिफिकेशन से परेशान भी हो जाते हैं। बता दें कि यह हर बार आपके फेसबुक ऐप पर दिखाई देता है जब आप किसी नए दोस्त को अपनी फ्रेंडलिस्ट में ऐड करते हैं। लेकिन अब आपको इस नोटिफिकेशन से और परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब फेसबुक ने इस फीचर को लेकर बड़ा बदलाव किया है।
IRCTC ने अपनी वेबसाइट पर किया बड़ा बदलाव, महज 1 मिनट में बुक होंगे टिकट

बता दें कि फेसबुक ने अब इस फीचर को बंद करने का मन बना लिया है। दरअसल फेसबुक को लंबे समय से ऐसे यूजर्स की रिक्वेस्ट मिल रही थी जो इस फीचर से काफी परेशान थे। यह फीचर ऐसे समय में लोगों को काफी परेशान कर देता है जब वो कुछ काम कर रहे होते हैं। फेसबुक ने इस फीचर को बंद करने को लेकर कुछ जानकारियां भी शेयर की हैं। फेसबुक के मुताबिक़ ऐसे फीचर्स को यूजर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
लॉन्चिंग से पहले Motorola One Power का फीचर लीक, मिलेगा 12MP का कैमरा

फेसबुक की तरफ से यह नोटिफिकेशन अब सिर्फ ऐसे लोगों को भेजा जाएगा जो इस फीचर को पसंद करते हैं और उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं होती है। बता दें कि अब ये फीचर मशीन लर्निंग की मदद से ऐसे लोगों को ये नोटिफिकेशन भेजेगा जिन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं होती है। फेसबुक की तरफ से यह भी कहा गया है कि वो यूजर्स के फीडबैक का सम्मान करते हैं और इससे उन्हें फेसबुक ऐप को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
घर पर बना सकते हैं प्राइवेट स्क्रीन मॉनिटर, सिर्फ ये चश्मा लगाकर देख सकते हैं सबकुछ

 

Hindi News / Gadgets / Apps / अब यूजर्स को मिलेगा Facebook के इस झंझटी फीचर से छुटकारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.