scriptफेसबुक हटाने जा रहा है ये बड़ा फीचर, यूजर्स को हो सकती है दिक्कत | facebook is all set to remove this useful feature from app | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

फेसबुक हटाने जा रहा है ये बड़ा फीचर, यूजर्स को हो सकती है दिक्कत

फेसबुक में वैसे तो कई फीचर्स हैं जो काफी यूजफुल हैं लेकिन इसका ट्रेंडिंग न्यूज सेक्शन यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद है

Jun 02, 2018 / 12:53 pm

Vineet Singh

facebook features

फेसबुक हटाने जा रहा है ये बड़ा फीचर, यूजर्स को हो सकती है दिक्कत

नई दिल्ली: आजकल हर किसी के फोन में फेसबुक ऐप जरूर होता है। यह ऐप इतना पॉपुलर है कि लोग इसे काफी पसंद करते हैं और इसपर अपना काफी समय बिताते हैं। युवा हों या बुजुर्ग सभी को फेसबुक काफी पसंद आता है। फेसबुक में वैसे तो कई फीचर्स हैं जो काफी यूजफुल हैं लेकिन इसका ट्रेंडिंग न्यूज सेक्शन यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद है, लेकिन अब ये फीचर आपको फेसबुक पर नहीं मिलेगा। कंपनी ने इस फीचर को स्थायी रूप से हटाने का मन बना लिया है।
दरअसल कंपनी का ऐसा मानना है कि ट्रेंडिंग न्यूज सेक्शन अब आउटडेटेड हो गया है और इसे अब हटाने में ही भलाई है। दरअसल इस सेक्शन पर आप उस दौरान ट्रेंड कर रही टॉप ख़बरों को देख सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस जरूरी फीचर को हटाने के बाद कंपनी इसकी जगह पर एक धमाकेदार नया फीचर लॉन्च करने जा रही है।
बता दें कि कंपनी ने साल 2014 में फेसबुक में ट्रेंडिंग न्यूज का सेक्शन ऐड किया था जिसे अब हटाया जा रहा है लेकिन इसकी जगह अब ‘ब्रेकिंग न्यूज’ नाम से नया फीचर ऐड किया जा रहा है जिसमें आप उस दौरान की ब्रेकिंग न्यूज जान पाएंगे। इस नए फीचर को लांच करने की वजह यह है कि कंपनी ने पिछले 4 साल से ट्रेंडिंग ट्रेंडिंग न्यूज को टेस्ट रन पर ले रखा था लेकिन यह फीचर कुछ कमाल नहीं कर सका कर पाया ऐसे में अब इसे ब्रेकिंग न्यूज से रीप्लेस किया जा रहा है।
फेसबुक के न्यूज प्रोडक्ट के हेड एलेक्स हार्डीमन ने इस नए फीचर का ऐलान करते हुए कहा है कि फेसबुक अभी भी अपने यूजर्स को रियाल टाइम और ब्रेकिंग न्यूज देगा। बता दें कि ब्रेकिंग न्यूज फीचर के साथ कंपनी अभी कई और फीचर्स को टेस्ट कर रही है। ऐसे में यूजर्स को आने वाले समय में तजा खबर जानने के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / फेसबुक हटाने जा रहा है ये बड़ा फीचर, यूजर्स को हो सकती है दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो