यह भी पढ़ें
अगर Facebook पर ‘Hi-Hello’ का दिया जवाब तो हो सकती है मौत, ‘वो’ लोग कर रहे ऐसी प्लानिंग
ऐसे होगी कमाई फेसबुक की यह नई सर्विस यूट्यूब की तरह ही होगी। यूट्यूब की तरह ही फेसबुक वॉच में भी ज्यादा वीडियोंज पर ज्यादा व्यूज होने पर यूजर्स को विज्ञापन मिलेंगे। इसके जरिए यूजर्स अब यूट्यूब की तरह ही फेसबुक से भी कमाई कर सकते हैं। हालांकि, इस सर्विस के जरिए फेसबुक ने पैसे कमाने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। कंपनी के इस शर्त के अनुसार यूजर्स को कम से कम तीन मिनट का वीडियो बनाना होगा, जिसके 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए, दो महीने की समय सीमा के भीतर 30,000 से भी ज्यादा वन-मिनट व्यूज होना चाहिए। बता दें वीडियो से हुई कमाई का 55% हिस्सा यूजर्स को मिलेगा जबकि 45% हिस्सा फेसबुक खुद रखेगा। यह भी पढ़ें