वेरिफाइड अकाउंट्स को मिलेगी प्राथमिकता
एलन ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के ज़रिए नया अपडेट दिया। एलन ने लिखते हुए बताया कि ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट्स को प्राथमिकता मिलेगी।
कौनसे अकाउंट्स होते हैं वेरिफाइड?
ट्विटर पर वो सभी अकाउंट्स वेरिफाइड होते हैं जिनके आगे ब्लू टिक लगा होता है।
Twitter पॉलिसी का उल्लंघन करने पर लिया जाएगा एक्शन, ट्वीट्स की विज़िबिलिटी पर लगेगा प्रतिबंध
कैसे करें अपने अकॉउंट को वेरिफाइड?ट्विटर पर अपने अकाउंट को वेरिफाइड करने के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। ऐसे फेमस लोग जिनके ट्विटर पर 10 लाख से ज़्यादा फॉलोाअर्स हैं, उन्हें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अन्य सभी यूज़र्स को वेरिफिकेशन और ब्लू टिक के लिए ट्विटर की इस पेड सर्विस को सब्स्क्राइब करना पड़ेगा। ट्विटर वेरिफिकेशन के ब्लू टिक के साथ ही इस सर्विस से यूज़र्स को दूसरे कई फायदे भी मिलते हैं।
क्या है सब्सक्रिप्शन फीस?
ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन फीस एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर 11 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर प्रति महीना है। भारत में एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपये प्रति महीना और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति महीना चुकाने होंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के वार्षिक पैक पर 12% डिस्काउंट मिलता है।