क्या होगा Twitter में आने वाला नया चेंज?
ट्विटर में जल्द आने वाले चेंज के बारे में एलन ने एक ट्वीट का रिप्लाई देते हुए बताया। एक यूज़र ने एलन से ट्विटर पर DM (डायरेक्ट मैसेज) के लिए बेहतर सपोर्ट की मांग की। उसने यह भी कहा कि डायरेक्ट मैसेजिंग के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म्स ट्विटर से बेहतर हैं। खास तौर पर ग्रुप मैसेजिंग के लिए। इस पर एलन ने रिप्लाई करते हुए कहा, “कमिंग सून।”
एलन ने अपने इस रिप्लाई के ज़रिए जल्द ही ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेजिंग के लिए बेहतर सपोर्ट प्रोवाइड कराने का हिंट दे दिया।
Twitter पर आने वाले बड़े चेंज के बारे में Elon Musk ने दिया नया अपडेट, ये अकाउंट्स भी होंगे शामिल
अक्सर उठती है मांग ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेजिंग के लिए बेहतर सपोर्ट और इस फीचर को बेहतर बनाने की मांग अक्सर ही उठती है। फिलहाल एक यूज़र ट्विटर पर एक दिन में सिर्फ 500 मैसेज ही भेज सकता है, जबकि अन्य कई प्लेटफॉर्म्स पर अनलिमिटेड मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है। ऐसे में ट्विटर यूज़र समय-समय पर ट्विटर मैसेजिंग को सुधारने की मांग करते हैं।