scriptभारत में अगले महीने से बंद हो जाएगी eBay इंडिया, इसकी जगह Flipkart लाएगा नया प्लेटफॉर्म | eBay India to shut down on August 14 2018 | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

भारत में अगले महीने से बंद हो जाएगी eBay इंडिया, इसकी जगह Flipkart लाएगा नया प्लेटफॉर्म

यह ई-कॉमर्स कंपनी अगले महीने से पूरी तरह काम करना बंद कर देगी।

Jul 25, 2018 / 02:55 pm

Vishal Upadhayay

flipkart

भारत में अगले महीने से बंद हो जाएगी eBay इंडिया, इसकी जगह Flipkart लाएगा नया प्लेटफॉर्म

नई दिल्ली: Flipkart जल्द ही ebay इंडिया को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है। यह ई-कॉमर्स कंपनी अगले महीने से पूरी तरह काम करना बंद कर देगी। आपको बता दें, ईबे अभी मुख्य तौर पर अपने मंच पर पुराने सामानों को फिर से ठीक कर के बेचती है। वहीं, अब फ्लिपकार्ट ने इसके बदले एक नए मंच शुरू करने का घोषणा की है।
यह भी पढ़ें

Jio Vs Airtel Vs Vodafone: जानें कौन सी कंपनी सबसे सस्ता और बेहतर प्लान दे रही है

आपको बता दें, ईबे डॉट इन पर 14 अगस्‍त 2018 से सभी कस्‍टमर ट्रांजैक्‍शन को बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने साल 2004 में पहली बार भारतीय बाजार में कदम रखा था, जिसके बाद ईबे ने अपने भारतीय परिचालन को पिछले साल ही फ्लिपकार्ट को बेच दिया था। साथ ही कंपनी ने 50 करोड़ डॉलर का निवेश भी किया था। इसके बाद अब ईबे की मालिकाना हक वाली कंपनी फ्लिपकार्ट नेे इसके बदले नया प्लेटफॉर्म लानेे की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें

डुअल रियर कैमरे के साथ Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कलयाण कृष्णामूर्थी ने एक ईमेल के जरिए कहा कि कंपनी रीफर्बि‍शड गुड्स को बेचने के लि‍ए नया प्लेटफॉर्म लॉन्‍च करेगी। खबरों की माने तो, ईमेल में कहा गया कि ईबे के साथ हमारे अनुभव के आधार पर हम रीफर्बि‍शड गुड्स के साथ बि‍ल्‍कुल नया प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च करेंगे। यह एक बड़ा मार्केट है, जि‍स पर अनऑर्गेनाइज्‍ड मार्केट का कब्‍जा है। कस्टमर्स के इन लेनदेनों को नए मंच दिया जा रहा है।

Hindi News / Gadgets / Apps / भारत में अगले महीने से बंद हो जाएगी eBay इंडिया, इसकी जगह Flipkart लाएगा नया प्लेटफॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो