आपको बता दें, ईबे डॉट इन पर 14 अगस्त 2018 से सभी कस्टमर ट्रांजैक्शन को बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने साल 2004 में पहली बार भारतीय बाजार में कदम रखा था, जिसके बाद ईबे ने अपने भारतीय परिचालन को पिछले साल ही फ्लिपकार्ट को बेच दिया था। साथ ही कंपनी ने 50 करोड़ डॉलर का निवेश भी किया था। इसके बाद अब ईबे की मालिकाना हक वाली कंपनी फ्लिपकार्ट नेे इसके बदले नया प्लेटफॉर्म लानेे की घोषणा की है।
फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कलयाण कृष्णामूर्थी ने एक ईमेल के जरिए कहा कि कंपनी रीफर्बिशड गुड्स को बेचने के लिए नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी। खबरों की माने तो, ईमेल में कहा गया कि ईबे के साथ हमारे अनुभव के आधार पर हम रीफर्बिशड गुड्स के साथ बिल्कुल नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे। यह एक बड़ा मार्केट है, जिस पर अनऑर्गेनाइज्ड मार्केट का कब्जा है। कस्टमर्स के इन लेनदेनों को नए मंच दिया जा रहा है।