ऐप वर्ल्ड

इस बड़ी वजह से Facebook ने खरीदा था Whatsapp, बिना कुछ किए होती है करोड़ों में कमाई

Whatsapp दुनियाभर में सबसे ज्यादा फेमस चैटिंग ऐप है, जिसमें भारत में ही करीब 20 करोड़ लोग यूज करते हैं।

Sep 24, 2018 / 12:51 pm

Pratima Tripathi

इस बड़ी वजह से Facebook ने खरीदा था Whatsapp, बिना कुछ किए होती है करोड़ों में कमाई

नई दिल्ली: WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा फेमस चैटिंग ऐप है, जिसमें भारत में ही करीब 20 करोड़ लोग यूज करते हैं। इस ऐप के जरिए वीडियो, फोटो समेत अन्य मीडिया फाइल को मिनटों में डाउनलोड कर पाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फ्री में सुविधा देने वाले इस ऐप की कमाई कैसे होती है। नहीं न.. तो चलिए आज हम इसका खुलासा करते हैं कि आखिर ये ऐप बिना कोई रकम लिए कैसे कमाई करता है।
यह भी पढ़ें

Google के इस ऐप के जरिए आप बन जाएंगे करोड़पति, आज ही करें डाउनलोड

इस ऐप को 2009 में बनाया गया, जिसकी लोकप्रियता देखकर Facebook के फाउंडर Mark Zukerberg ने इसे खरीदने का फैसला लिया और साल 2014 के फरवरी महीने में इस ऐप को अपना बना लिया। बता दें कि पहले इस ऐप को इस्तेमाल करने पर एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था, लेकिन उसके बाद इसे यूज करने के लिए हर साल एक डॉलर देने होते थे। लेकिन Mark Zukerberg ने साल 2016 में इसपर लगने वाली राशि भी समाप्त कर दी,जिसके बाद इसके यूजर्स की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। और आज यूजर्स इस ऐप का फ्री में इस्तेमाल कर रहे हैं।
अब आपको बताते हैं कि व्हाट्सऐप की कमाई कैसे होती है

फेसबुक की कमाई तो उस पर चलने वाले ऐड के जरिए होती है, लेकिन व्हाट्सऐप में ऐसी कौई सुविधा नहीं दी गयी है। यही वजह है कि अब व्हाट्सऐप बिजनेस करने के लिए व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को लॉन्च करने जा रहा है ताकि यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल कर खुद का बिजनेस कर सकें और साथ ही कंपनी को भी इसका फायदा मिले। हालांकि अभी इस ऐप का इतना चलन नहीं है, लेकिन आने वाले वक्त में यह अच्छा कारोबार करने लगेगा और व्हाट्सऐप की कमाई करोड़ों में होने लगेगी।माना जा रहा है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स को भी काफी लाभ मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / इस बड़ी वजह से Facebook ने खरीदा था Whatsapp, बिना कुछ किए होती है करोड़ों में कमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.