डिजनी प्लस हॉटस्टार कंटेंट को ग्राहक अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू समेत कई भाषाओं में देख सकते हैं। स्टार और डिजनी इंडिया के अध्यक्ष उदय शंकर का कहना है कि इससे भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं का एक नया युग शुरू हो जाएगा। साथ ही कहा कि कोरोनावायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन में लोगों को एंटरटेन का एक अच्छा जरिया है। बता दें कि डिजनी प्लस का भारत में वर्चुअल रेड कारपेट प्रीमियर 2 अप्रैल को सुपरहिट फिल्म ‘द लॉयन किंग’ के साथ शाम 6 बजे किया जाएगा।
Coronavirus के चलते Motorola Razr की सेल कैंसिल, 15 अप्रैल को भारत में बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
इससे पहले डिजनी प्लस की लॉन्चिंग 29 मार्च को किया जाना था, लेकिन कोरनावयरस के चलते इस इवेंट को रद्द कर दिया गया था। Disney Plus Hotstar App को Google Play Store और iOS यूजर्स एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अगर प्लान की बात करें को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 299 रुपये प्रति महीना, Disney+ Hotstar VIP प्लान 365 रुपये में मिलेगा और इसकी वैधता एक साल की होगी। इसके अलावा Hotstar का सालाना प्लान 999 रुपये में ले सकते हैं। इस ऐप में Disney की Fairy Tale Weddings भी मौजूद है।