ऐप वर्ल्ड

Snapdeal पर चल रहा Deals of India सेल, स्मार्टफोन्स से लेकर इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट

इस सेल के दौरान ग्राहक अगर इंडसलैंड बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं उन्हें इस्टेंट 20 % की छूट मिलेगी। साथ ही फेडरल बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भी 15 % का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Jan 21, 2019 / 05:05 pm

Vishal Upadhayay

Snapdeal पर चल रहा Deals of India सेल, स्मार्टफोन्स से लेकर इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग साइट Snapdeal पर Deals of India सेल चल रहा है। कंपनी के इस सेल की शुरुआत 20 जनवरी से हुई है जो कि 24 जनवरी तक चलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टफोन्स से लेकर कई सारे प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस साइट पर किन-किन प्रोडक्ट्स पर कितनी छूट दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

6 महीने की वैलिडिटी के साथ BSNLने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, रोजाना मिलेगा 1.5GB डाटा

कंपनी की इस सेल में Vivo , Oppo , Honor और Redmi के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां Vivo Y95 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16% की छूट के साथ 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Honor 9N की कीमत पर यहां 17% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मतलब इसे 11,595 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर इसी स्मार्टफोन की कीमत छूट के साथ 8,499 रुपये है। सेल के तहत Oppo F9 Pro को 21,990 रुपये और Redmi 6A को 6,497 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

भारी डिस्काउंट के साथ LG V40 ThinQ अमेज़न पर सेल के लिए हुआ उपलब्ध, इसमें है 5 कैमरे

इस सेल में सबसे ज्यादा 80 % तक का डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर दिया जा रहा है। यह हेडफोन्स पर 60 % कि छूट दी जा रही है। वहीं, Westway Wel3200s 80 cm एलईडी स्मार्ट टीवी को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Lenovo Ideapad 130 को 22,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरी सबसे बड़ी छूट 70 % तक की घर के सामान पर दी जा रही है। साथ ही ग्राहक फैशन और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल के दौरान ग्राहक अगर इंडसलैंड बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं उन्हें इस्टेंट 20 % की छूट मिलेगी। साथ ही फेडरल बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भी 15 % का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / Snapdeal पर चल रहा Deals of India सेल, स्मार्टफोन्स से लेकर इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.