scriptCoronavirus Impact: Flipkart ने अपनी सर्विस की बंद, शॉपिंग के लिए करना पड़ेगा इंतजार | Coronavirus Impact: Flipkart Suspends Delivery All eCom Services | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Coronavirus Impact: Flipkart ने अपनी सर्विस की बंद, शॉपिंग के लिए करना पड़ेगा इंतजार

Coronavirus Impact: Flipkart ने बंद की अपनी सर्विस
Flipkart.com से अब नहीं खरीद सकते कोई प्रोडक्ट
Amazon ने भी बंद की अपनी कई सर्विस

Mar 25, 2020 / 12:00 pm

Pratima Tripathi

Coronavirus Impact: Flipkart Suspends Delivery All eCom Services

Coronavirus Impact on Flipkart

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने Coronavirus के बढ़ते केस को देखते हुए अपनी सर्विस को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। अगर आप फ्लिपकार्ट से कुछ ऑडर करने काा प्लान कर रहे हैं तो अब इसके लिए आपको इंतजार करना होगा। कंपनी ये फैसला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन के ऐलान के बाद लिया है। 24 मार्च तक कंपनी की सर्विस जारी थी, लेकिन अब साइट पर जाने पर आपको सर्विस बंद होने का एक मैसेज पेज दिखेगा।

फ्लिपकार्ट ने इस मैसेज में लिखा है, हैलो इंडिया, हम अपनी सभी सर्विस को टेंपरेरी बेसिस पर बंद कर रहे हैं। आपकी सेवा करना अपना धर्म है और इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से ई-कॉमर्स कंपनियों को लॉजिस्टिक में प्रॉब्लम आ रही है, जिसके चलते सर्विस को बंद करने का फैसला लिया गया है।

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

फ्लिपकार्ट की तरह ही Amazon, स्नैपडील, बिग बास्केट और ग्रॉफर्स को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इनकी कुछ सर्विस अभी शुरू है, लेकिन आने वाले एक-दो दिन में इसपर भी असर देखा जा सकता है। वहीं अमेजन ने अपनी कई सर्विसों को स्थाई तौर पर बंद कर दिया है। बता दें कि ई-कॉमर्स डिलीवरी फूड, फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल इक्विपमेंट जैसी चीजों को लॉकडाउन के अंदर नहीं रखा गया है। यानी यहां से आप अपने घर से जुड़ी चीजों को ऑडर कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / Coronavirus Impact: Flipkart ने अपनी सर्विस की बंद, शॉपिंग के लिए करना पड़ेगा इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो