फ्लिपकार्ट ने इस मैसेज में लिखा है, हैलो इंडिया, हम अपनी सभी सर्विस को टेंपरेरी बेसिस पर बंद कर रहे हैं। आपकी सेवा करना अपना धर्म है और इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से ई-कॉमर्स कंपनियों को लॉजिस्टिक में प्रॉब्लम आ रही है, जिसके चलते सर्विस को बंद करने का फैसला लिया गया है।
फ्लिपकार्ट की तरह ही Amazon, स्नैपडील, बिग बास्केट और ग्रॉफर्स को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इनकी कुछ सर्विस अभी शुरू है, लेकिन आने वाले एक-दो दिन में इसपर भी असर देखा जा सकता है। वहीं अमेजन ने अपनी कई सर्विसों को स्थाई तौर पर बंद कर दिया है। बता दें कि ई-कॉमर्स डिलीवरी फूड, फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल इक्विपमेंट जैसी चीजों को लॉकडाउन के अंदर नहीं रखा गया है। यानी यहां से आप अपने घर से जुड़ी चीजों को ऑडर कर सकते हैं।